उन्नाव के गंगा घाट नगर पालिका क्षेत्र में वर्षो से अनवरत चली आ रही गंगा घाट के नवीन गंगा पुल समीप की रामलीला की तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई हैं। नवरात्र के पावन पर्व पर शुरू होकर के अंत तक चलने वाली इस ऐतिहासिक रामलीला में क्षेत्रीय लोग एवं नगर के बाल कलाकार गीत संगीत एवं अभिनय करते आ रहे हैं।
इस रामलीला में गद्य एवं पद्यात्मक शैली में प्रस्तुत अभिनय प्रमुख आकर्षण का विषय होता है। क्षेत्रीय लोगों में विजय दशमी का मेला क्षेत्र में बहुत लोकप्रिय है! धर्म और संस्कृतियों से अलंकृत यह मंच क्षेत्र की प्रतिभाओं को भी सम्मान दे कर नगर के बहुमुखी विकास की ईश्वर से कामना करता है! समिति के वीरेंद्र शुक्ला ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला को भव्य बनाया जाएगा । और श्री सर्वजनिक रामलीला समिति गंगाघाट की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष श्री कमल वर्मा , वीरेंद्र शुक्ला, अंजनी कुमार अग्निहोत्री प्रदीप शुक्ला ने की जिसमे रामलीला कमीटी के सभी बरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थिति रहे।
Tuesday, August 27, 2019