शुक्लागंज : गंगाघाट के अखलाक नगर कटरी पीपरखेड़ा क्षेत्र जाजमऊ जनपद उन्नाव में डॉ नासिर व शकील अंसारी के द्वारा अल फ़लाह मोबाइल क्लीनिक वैन चलाई गयी इसके चालू होने से बेसहारा बीमार गरीब मिस्कीन लोगों को आराम व जो गरीब मजबूर लोग अस्पताल नहीं जा पाते हैं उनके लिए यह अल फलाह मोबाइल क्लीनिक वैन चलाई गयी। जिसे शकील अंसारी,जमा व गांव कस्बे व क्षेत्र में जाकर बीमार लोगों को मुफ्त में दवाएं व बीपी चेक करना और भी जानकारियां देते है। जैसे कि आज जाजमऊ, अखलाक नगर, कल्लू पुरवा इन क्षेत्रों में जाकर बीमार व मरीजों को अल फलाह मोबाइल क्लीनिक की ओर से मुफ्त में दवाइयां व बीपी नापा गया। लगभग 40 मरीजों को चेक किया गया और उनके बीमारियों के वजह जानकर उन लोगों को मुफ्त में दवाइयां दी गयी गरीब बेसहारा मजदूर लोग अल फलाह मोबाइल क्लीनिक वैन के चालू होने से लोगो मे खुशी की लहर दौड़ गयी।
Friday, August 23, 2019