..

s

Advertise

Powered by Blogger.
 
Friday, August 30, 2019

राहजनी के कुख्यात अपराधी पुलिस की गिरफ्त में

झाँसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओ पी सिंह के निर्देशानुसार पुलिस के सघन चेकिंग अभियान के अंतर्गत  ₹25000 का इनामी अपराधी सोनू अहिरवार गिरफ्तार किया गया, थाना नवाबाद, बबीना पुलिस एवं स्वाट टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो बदमाश झांसी की तरफ आ रहे हैं जो शातिर लुटेरे हैं, पुलिस टीम द्वारा झांसी होटल तिराहे पर घेराबंदी द्वारा करते हुए दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से एक पर्स, एक आधार कार्ड, एक मंगलसूत्र, एक बिजासेन दोनों पीली धातु के, साथ ही एक तमंचा 315 बोर व 5- 6 दिन पहले चोरी हुई लाल रंग की टीवीएस मोटरसाइकिल बरामद हुई दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम मनीष गौतम पुत्र डालचंद बताया दोनों ने गिरफ्तार होने के बाद पुलिस को बताया कि वह सुनसान इलाकों में दिन और रात दोनों समय अकेले दंपति या  मोटरसाइकिल पर जाते हुए लीगों को असलहों की दम पर रोककर उनसे लूट की वारदात करते थे पुलिस ने इनके ऊपर गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया, इनके खिलाफ एम पी में भी कई लूट के मुकदमे दर्ज हैं पुलिस की मुस्तैदी के चलते यह गैंग गिरफ्त में आया है,  जिसके कारण अन्य लोगों की जिंदगी सुरक्षित रहेगी व धन लुटने से बचेगा।


 
Lok Jan Sandesh © 2011 DheTemplate.com & Main Blogger. Supported by Makeityourring Diamond Engagement Rings

You can add link or short description here