..

s

Advertise

Powered by Blogger.
 
Friday, August 23, 2019

नगर पालिका गंगाघाट प्रति लोगों का आक्रोश सातवें आसमान पर


 - सभासद अंकित शुक्ला ने बताया की नगर पालिका गंगाघाट के पास पर्याप्त मात्रा में फण्ड नही है 


- स्थानीय निवासियों ने नगर पालिका गंगाघाट के प्रति जमकर निकाली अपनी भड़ास


- नगर पालिका गंगाघाट के विरोध में जमकर की नारेबाजी 


- जल्द पालिका अध्यक्ष से मिल सम्बधित समस्याओं का ज्ञापन सौंपेंगे 


- पालिका अध्यक्ष के द्वारा जल्द ही कोई त्वरित कार्यवाही न की गई तो वह जिला मुख्यालय जाकर सम्बधित मामलें से आवगत करायेंगे


- अब देखना यह है की मामला प्रकाश में आने के बाद जिम्मेदार क्या समस्या का समाधान करा पाएंगे?


शुक्लागंज उन्नाव l नगर पालिका परिषद गंगाघाट स्थित वार्ड नंबर- 18 (आजाद नगर बाला जी मन्दिर) के निकट जलनिकासी की उचित व्यवस्था न होने से सड़क पर जलभराव की समस्या बनी रहती है। सड़क पर गंदा पानी भरा होने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है । रास्ते पर जलभराव से सड़क पर बड़े-बड़े गढ्डे बन गए हैं। इसमें गिरकर आए दिन लोग चुटहिल हो रहे। रास्ते पर गंदा एवं बारिश का पानी भरा होने से नगर में बीमारी फैलने की आशंका भी बनी हुई है। नगर वासियों के अनुसार कई दशक गुजर जाने के बाद भी जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं हो पा रही है। जलभराव होने से सड़क की स्थिति भी खराब हो गई है, महेश वर्मा के घर से बाला जी तक जलभराव की स्थिति बनी रहती  है, लेकिन कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। 


आपकों बता दे की पूर्व के कई सालों तक तो ग्राम प्रधान की घोर लापरवाही के कारण कोई भी विकास के कार्य नही हुए थे, जब इस ग्रामीण क्षेत्र को नगर पालिका गंगाघाट में जोड़ा गया तब स्थानीय निवासियों को एक आश जगी की अब नगर पालिका में जुड़ने के बाद इस क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास होगा इस उम्मीद से नागरिकों ने अपना प्रतिनिधि अंकित शुक्ला को चुना, तथ्पश्चात लगभग सभासद को बने डेढ़ से दो वर्ष हो गए लेकिन अभी तक उनके द्वारा कोई भी विकास का कार्य नही करवाया जा सका l 


मार्ग पर जलभराव की समस्या होने से चलना मुश्किल हो गया है। सड़क के किनारे नाली निर्माण न होने से घरों का पानी रोड़ पर भरा रहता है। इससे मार्ग पर गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। संक्रामक बीमारी फैलने का भय बना हुआ है। जलभराव रोड़ एवं नाली न होने से पानी की समूचीत व्यवस्था न होने के कारण आज वार्ड नंबर- 18 (आजाद नगर बाला जी मन्दिर) की जनता का जलभराव को लेकर गुस्सा फूटा जिसको लेकर स्थानीय निवासियों ने नगर पालिका गंगाघाट के प्रति जमकर अपनी भड़ास निकाली व नगर पालिका गंगाघाट के विरोध में जमकर नारेबाजी की और कहाँ यदि अब भी नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी कुंभकर्णी नींद से न उठे तो जल्द पालिका अध्यक्ष से मिल सम्बधित समस्याओं का ज्ञापन सौंपेंगे l 


यदि फिर भी पालिका अध्यक्ष के द्वारा जल्द ही कोई त्वरित कार्यवाही न की गई तो वह जिला मुख्यालय में जाकर सम्बधित मामलें से आवगत करायेंगे l 


वही सभासद अंकित शुक्ला ने बताया की नगर पालिका गंगाघाट के पास पर्याप्त मात्रा में फण्ड न होने के कारण कार्य रुका हुआ है जैसे ही फण्ड आएगा आगे के कार्य किये जाएंगे l 


अक्रोशित नगर वासियों में राधा प्रजापति, सोना देवी, फुलमती, गुलाब, अंजू लता, सरयू प्रसाद, राजा वर्मा, राधा निषाद, राहुल, शिवम, मनीष, चन्दन, रिंकि, सागर ,नितिन आदि तमाम लोग मौजूद रहें l


 
Lok Jan Sandesh © 2011 DheTemplate.com & Main Blogger. Supported by Makeityourring Diamond Engagement Rings

You can add link or short description here