*कानपुर।*
गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चमनगंज स्थित हलीम कॉलेज के गेट पर लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र, लोकजन संदेश द्वारा एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में शहर भर से आये पत्रकारों व गणमान्य अतिथियों के बीच सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया। तिरंगा फहराने के बाद संपादक मोहम्मद सलीम के नेतृत्व में लोकजन संदेश की टीम ने अतिथियों एवं जनता के बीच मिष्ठान वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान "भारत माता की जय" के नारे भी गूंजे एवं लोक जन संदेश टीम अतिथियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर इलाके में "संदेश यात्रा" भी निकाली। इसके पूर्व मंच से जनसामान्य के बीच अखबार की प्रतियां भी निशुल्क वितरित की गईं।
*सम्मानित हुये पत्रकार और सोशल वर्कर*
वहीं कार्यक्रम में पत्रकारों के लिए सम्मान समारोह भी आयोजित हुआ। जहां उन्नाव जनपद के ब्यूरो चीफ जावेद कमाल, लोकजन संदेश के प्रबंध संपादक डॉ दिलशाद अहमद और बिठूर से आये ह्यूमन राइट्स एक्शन कमेटी के मोहम्मद उस्मान को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वहीं शामिन हुसैन (उत्तर प्रदेश ब्यूरो), असलम अंसारी (सिटी इंचार्ज), सिद्दीक अहमद (उन्नाव), मुमताज़ अंसारी, प्रखर चौरसिया, अरशद अंसारी, नानक चंद, मुकीम कुरैशी, राजोल गुप्ता (फ़ोटो जॉर्नलिस्ट), वसीम अहमद, शकील अहमद, शोभित सिंह, फ़िरोज़ खान, परवेज़ खान, शोभित ठाकुर, यूसुफ, मिराज अहमद आदि को बेहतरीन सेवाओं के लिये समाचार पत्र प्रबंधन द्वारा मेडल से नवाजा गया।