उन्नाव । उन्नाव में गुरुवार को तु समय दिल दहला दन वाला समय दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, गुरुवार की सुबह तड़के एक रेप पीड़िता । का तेल डालकर जिंदा जला तो दिया । जिसके बाद प्रत्यक्षदर्शी की मानें तो पीडिता जलते हुए मदद मांगने पहुंची थी, पीड़िता घटना स्थल से एक किमी पैदल चलकर पहंची थी । घर के बाहर काम कर रहे ग्रामीण से मदद न मांगी थी । ग्रामीण के फोन से खुद पीड़िता ने की 112 पुलिस से बात की । पीड़िता से बात के बाद मौके पर पीआरवी और एम्बलेंस पहंची थी । जहां उसे आनन फानन जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मामला उन्नाव के बिहार थाना इलाके आपका बता द आपको बता दे कि रेप पीड़िता ने एक साल पहले गाँव के ही दो युवकों पर रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। जिनमे एक मुख्य आरोपी शिवम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जो 30 नवंबर शनिवार को ही जेल से जमानत पर बाहर आया था। आपको बता दें कि रेप पीडिता आज अपने उसी मुकदमे के सिलसिले में रायबरेली जा रही थी। जब उसके साथ आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया। हालांकि सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। हालत गंभीर होने के चलते पीड़िता को जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा रेफर किया गया जिसके बाद हालत नाजुक देखते हुए पीडति को जरिए दिल्ली रेफर कर दिया गया है । जहाँ पीड़ित जिंदगी व मौत से जूझ रही है । उन्नाव में मानवता शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां बिहार थाना क्षेत्र के हिंदू खेड़ा गांव के बाहर 5 लोगों ने रेप पीडिता को मिट्टी का तेल डालकर जला देने का मामला सामने आया है। जिसके बाद रेप पीडिता ने हार नहीं मानी । जिसके बाद प्रत्यक्षदर्शी की मानें तो पीड़िता जलते हुए मदद मांगने पहुंची थी, पीड़िता घटना स्थल से एक किमी पैदल चलकर पहुंची थी । घर के बाहर काम कर रहे ग्रामीण से मदद मांगी थी । ग्रामीण के फोन से खुद पीड़िता ने की 112 पुलिस से बात की । पीड़िता से बात के बाद मौके पर पीआरवी और एम्बलेंस पहंची थी । हम आपको पूरा मामला बताते है 12 दिसंबर 2018 करीब एक साल पहले पीड़िता को बहला फसला कर आरोपी शिवम त्रिवेदी रायबरेली ले गए थे । जहां पर उसके साथ रेप किया गया आरोपी शिवम पर पी?ता ने शादी का दबाव बनाया लेकिन लगातार आरोपी द्वारा उसको आश्वाशन ही दिया जा रहा था। जिसके बाद पीड़िता ने फरवरी महीने में बिहार पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। इसके बाद बिहार थाने में पीलिता की तहरीर पर आरोपीयों शिवम त्रिवेदी व शभम के खिलाफ 4 मार्च 2019 को खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं घटनास्थल लालगंज कोतवाली होने पर 5 मार्च 2019 को एक मुकदमा दर्ज किया गया। परे मामले की विवेचना लालगंज पुलिस कर रही है । जिसमे पुलिस ने एक आरोपी शिवम को जेल भेज था। मख्य आरोपी शिवम पाँच दिन पहले ही 30 नवंबर को हाइकोर्ट से जमानत पर जेल से बाहर आया है । पी?िता ने मजिस्ट्रेट को दिए बयान में आरोप लगाया है कि आज शिवम अपने चार साथियों शुभम, हरिशंकर, रामकिशोर, उमेश बाजपेई के साथ जिन्दा जलाने की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने पी?िता के बयान के आधार पर शिवम और शभम के साथ ही तीन अन्य आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपियों से सघन पूछताछ कर रही है। घटना के आईजी जोन एसके भगत मौके पर पहंचे है और घटना स्थल का निरीक्षण भी किया है। जिस तरह से इस पूरी घटना को अंजाम दिया है कहीं न कही इस घटना ने एक बार फिर उन्नाव पलिस पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल घटनाक्रम से महिला सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है । और सभी राजनीतिक दलों ने सरकार पर हमला बोल दिया है । वहीं बता दें कि पुलिस अधिकारी पीड़िता अकेले थी या फिर और कोई इस बिंदु पर जांच कर रही है ।आईजी लखनऊ जोन एसके भगत , डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय, एसपी विक्रांत वीर बिहार थाना में बैठकर मामले में नजर बनाए है । और अधिकारियो को पल-पल की अपडेट दे रहे है.