..

s

Advertise

Powered by Blogger.
 
Friday, December 6, 2019

ढोल बजा कर सपा विधायक ने डेंगू से रोकथाम . के लिए सीएमओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन

के लिए सीएमओ सपा आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा डेंगू की रोकथाम में नाकाम स्वास्थ्य विभाग को कुम्भकरणीय नींद से जगाने हेतु ढोल बजाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया गया। आरोप लगाते हुए विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि सर्दी से पहले ही स्वास्थ्य विभाग को इंतजाम करना चाहिए था। लेकिन स्वास्थ्य विभाग सर्दी आने का इंतजार करता रहा तथा हाथ पर हाथ रखकर बैठा रहा। और डेंगू जैसी महामारी फैल गईशहर में लगातार डेगू से हो रही सैकडो मौतों पर स्वास्थ्य विभाग चुप है। अखबारों में 200 से एवं असला म 500 स ज्यादा माता का रिकॉर्ड हैं। लेकिन सी.एम.ओ. अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ कर फर्जी आकडो की बाजीगरी में व्यस्त है। 20 दिन पहले ही मुख्यमंत्री के मुख्य 719 आगमन पर मच्छरदानी,मास्क, ओडोमास के साथ प्रदर्शन किया था। लेकिन बेशर्म एवं संवेदनहीन सरकार के स्वास्थ्य विभाग क काना में जू भा नहीं रेगी। बच्चे, बुजर्ग, महिला, कई डाक्टर एवं पुलिस अधिकारी भी इस महामारी के कानपरगर प्रकोप से कालकवलित हो चुके है। और इसी बात का मुख्य चिकित्सा अधिकारी HINDI फायदा उठाकर फर्जी डाक्टरों और अस्पताल वालों ने जनता की जेब काटने का काम किया। अतः स्वास्थ्य विभाग को कुम्भकरणाय नाद स जगान हतु समाजवादी पार्टी द्वारा ढोल बजाकर सी.एम.ओ. कानपुर होश में आओ कानपुर वासियों को डेग से बचाओ. सी.एम.ओ. नहीं कम्भकर्ण है, इसलिए जनता की मरण है। नारों के साथ प्रदर्शन किया गया। समाजवादी पार्टी मांग करती है कि तत्काल वार्ड स्तर पर टाम बनाकर दवा का छि?काव वार्ड स्तर पर की जाये। जल्द से जल्द कठोर कदम नहीं उठाये गये तो समाजवादी पार्टी ब?ा आन्दोलन करेगी मांगों के साथ ज्ञापन सौपा ज्ञापन सौपने के दौरान सी एम. ओ. गैर जिम्मेदार रवैये पर कड़ी फटकार लगाई। मुख्य रुप से उपस्थित नीरज सिंह, कतबद्दीन मंसूरी, अंबर त्रिवेदी, दीपा यादव, आकाश यादव, हाजी जिया, वरुण यादव,दापा यादव, आभषक मानू गुप्ता, अमित मेहरोत्रा बबलू, उमर शरीफ, हरि ओम पांडे, आदि लोग मौजद थे


 
Lok Jan Sandesh © 2011 DheTemplate.com & Main Blogger. Supported by Makeityourring Diamond Engagement Rings

You can add link or short description here