..

s

Advertise

Powered by Blogger.
 
Sunday, December 8, 2019

प्रकाशनार्थ

========= प्रकाशनार्थ =========


7 को जलसा व 9 दिसंबर को जुलूस-ए-गौसिया निकाला जायेगा : इमरान पठान


पीराने पीर दस्तगीर शेख अब्दुल कादिर जिलानी बड़े पीर सहाब की याद में जलसा जश्न ईद मिलादुन्नबी व अजमते गौस-ए-आजम दिनाँक 7 दिसंबर को जूही लाल कॉलोनी स्थित 56 पार्क में मनाया जा रहा है। 


जिस में शिरकत फरमाने शहज़ादये मज़हरे आला हज़रत, शेरे हिंदुस्तान, हज़रत अल्लामा मौलाना मुफ़्ती मोहम्मद इदरीस रज़ा खान साहब किब्ला हश्मती पीलीभीत शरीफ से तशरीफ़ ला रहें हैं तथा अजमेर शरीफ से हज़रत हम्माद हसन चिश्ती सहाब तारीफ़ ला रहे हैं इस जलसे में खुसूसी ख़िताब फरमाने के लिए नबीरे मज़हरे आला हज़रत, हज़रत अल्लामा मौलाना मुफ़्ती मुहम्मद शमाइल  रज़ा खान साहब हशमतीं (जनरल सेक्रेटरी, आल इंडिया सुन्नी जमियातुल उलेमा) पीलीभीत शरीफ से तशरीफ़ ला रहे हैं। हज़रत अल्लामा व मौलाना व मुफ्ती नकीबुर्रहमान हशमती सहाब और हजरत अल्लामा व मौलाना मुश्ताक़ अहमद मुशाहिदी, आमिर रज़ा इमाम ईदगाह उस्मानपुर तारीफ ला रहे हैं



दिनाँक 9 दिसंबर 2019 दिन सोमवार को दोपहर 2 बजे से जूही लाल कॉलोनी स्थित 22 ब्लॉक मदरसा तालिमुल क़ुरआन अहले सुन्नत से परंपरागत जुलूस-ए-गौसिया निकाला जायेगा जो अपने कदिमी रस्तों से होता हुआ ईदगाह उस्मानपुर में मुकम्मल होगा।
जूही लाल कॉलोनी स्थित कार्यालय में उपरोक्त विषय पर आज दिनाँक को अंजुमन शेर-ए-रज़ा के अराकीन ने बैठक कर परंपरागत जलसा व परंपरागत जुलूस के विषय में चर्चा की।


उपरोक्त जानकारी अंजुमन के महासचिव मो. इमरान खान छन्गा पठान ने दिया


इस दौरान मेराज रज़ा, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद मुस्तक़ीम, मोहम्मद मोहिद, ज़ियाउल हसन(मीनू)क़ादरी, वकील मोहम्मद, अलीमुल रज़ा हशमती, मोहम्मद सलमान हशमतीं,मोहम्मद फ़ैज़ी रज़वी, मोहम्मद शोएब बरकाती, इम्तियाज अहमद, गुड्डू सिंह, राम बालक कनौजिया, मुन्ना जादे, मुजीब अंसारी, हसीब रज़ा, नाजिश हुसैन, सैय्यद खालिक अहमद, सिराज आलम, हाफ़िज़ इमरान, इनायत अली खान पीर मोहम्मद, वसीक, रिजवान अहमद आदि तमाम लोग मौजूद थे।


 
Lok Jan Sandesh © 2011 DheTemplate.com & Main Blogger. Supported by Makeityourring Diamond Engagement Rings

You can add link or short description here